
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 175 जोडों ने किया गृहस्थ जीवन में प्रवेश!
कासगंज।सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने जोडों को अपना आशीर्वाद दिया!
प्रदेश सरकार द्वारा इस विवाह समारोह 89 लाख 28 हजार रु व्यय किये गए सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया , विधायक कासगंज देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा के पी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने नव युगल को आशीर्वाद देने हुए उज्जवल भविष्य की कामना की!
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना मुख्य मंत्री की अनूठी योजना है, जिसके अंतर्गत निर्धन कन्या का सरकारी खर्चे पर निशुल्क विवाह कराया जाता है, इस सामूहिक विवाह में जनपद के 07 ब्लाकों के 145 तथा 10 नगरीय निकायों से30 जोडों का विवाह सम्पन्न कराया गया!
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रत्येक विवाह के लिए 51, हजार रुपए व्यय किये गए जिनमें 35 हजार रुपए कन्या के बैंक खाते में, 10, हजार रुपये का सामान तथा 6 हजार रुपये भोजन, टैन्ट आदि पर व्यय किये गए!