
एटा– यातायात जागरूकता अभियान के तहत, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के समस्त ई– रिक्शा चालकों की गोष्ठी आयोजित कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
सडक सुरक्षा जीवन रक्षा “यातायात जागरुकता अभियान एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन में, एआरटीओ श्री हेमचन्द्र गौतम ,यातायात प्रभारी बचान सिंह, टीएसआई सतीश चन्द्र, हे0का0 यातायात सर्वेश कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र के ई-रिक्शा चालकों को पुलिस लाइन में एकत्रित किया गया सभी लोगों को रिक्शा संचालन के बारे में भलीभाँति समझाया गया कि आने वाले समय में रजिस्ट्रेशन किये हुये ई- रिक्शा मात्र ही चलेगें , उनके परिवारजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया, साथ ही उन्हें मिशन शक्ति अभियान एवं आकस्मिक टोल फ्री नम्बर 1090,112,108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी! उक्त अवसर पर कार्यशाला में पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में भी जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए।
अभियान के तहत क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले आटों के पायदान कटवाये गये,अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, व वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर के द्वारा मादक द्रव्य के सेवन करने वालों की जाँच की गयी, दैनिक अभियान के दौरान वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग न करने, तीन सवारी ,राँगसाइड, खतरनाक तरीके से वाहन चलानें, ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध 111 ई-चालान किये गये।