दुःखद खबर

कला ऋषि पद्मश्री माननीय योगेन्द्र जी का एक लम्बी बीमारी के बाद डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में 98 वर्ष 4 माह 3 दिन पूर्ण करते हुए आज प्रातः 8 बजे गोलोकवास हो गया।
संस्कार भारती के संस्थापक कलाऋषि बाबा योगेन्द्र जी का गोलोक वास होने से साहित्य और कला के आकाश में अंधेरा सा होगया है, श्री कृष्ण उनको अपने चरण शरण में स्थान दें!
अलविदा मेरे कला ऋषि!
विनम्र श्रद्धांजलि!!????