ब्रेकिगं – स्वास्थ विभाग का झोलाछाप चिकित्सकों पर फिर चला चाबुक – एक नर्सिगं होम सीज व दो फर्जी क्लीनिक को थमाऐ नोटिस ——— हडकंप एटा।जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ ( नोडल अवैध चिकित्सा व्यवसाय )डा.सर्वेश कुमार की टीम द्वारा आज गुरूवार को की गयी बडी कार्यवाही !
सकीट के ओंछा रोड पर अवैध रूप से संचालित अंबिका नर्सिगं होम किया गया सीज !!
सकीट ब्लॉक के आसपुर चौराहे पर फर्जी रूप से संचालित डा.जयवीर सिहं के क्लीनिक को थमाया नोटिस !!
मुख्यालय से सकीट रोड पर हिन्दू नगर में संचालित डा.प्रवीन वर्मा बीएएमएस के क्लीनिक को भी कोई दस्ताबेज / डिग्री न दिखाने पर थमाया गया नोटिस !!