
एटा ~ शराब माफियाओं के कारनामों पर बड़ी कार्यवाही, थाना अलीगंज पुलिस ने कराया करीब 5,40,336 रुपए की अवैध शराब का विनष्टीकरण ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नायब तहसीलदार अलीगंज एटा श्री राकेश राकेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुये संबंधित माल का विनष्टीकरण कराते हुए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब नष्ट कराई गई। जिसकी अनुमानित कीमत व विवरण निम्नवत है–
1. क्वार्टर – 09 पेटी
2. 500 ML (हाफ) – 37 पेटी
3. बोतल – 28 पेटी
कुल 74 पेटी शराब अनुमानित कीमत – 5,40,336 रुपये।