मोहनपुर से कासगंज बस सेवा शुरू हो – डॉ रघुनंदन।
परिवहन मंत्री को सौंपा मांग पत्र।
क्षेत्रीय जनता को हो रही है दिक्कत

कासगंज 8 जून। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आदर्श वाक्य पर सरकार का संचालन करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार आम जनता की दिक्कतों के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर है। मोहनपुर से कासगंज तक का बस सेवा की मांग को लेकर आज लखनऊ में भाजपा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता ने परिवहन मंत्री से मांग की कि मोहनपुर से अमापुर होते हुए कासगंज तक बस सेवा का संचालन किया जाए जिससे वहां की आम जनता को आने-जाने की सुविधा मिल सके।
परिवहन मंत्री को सौंपा मांग पत्र में भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने मांग उठाई मोहनपुर और उसके आसपास का क्षेत्र देहात से जुड़ा हुआ है l यहां से अमापुर और कासगंज तक जाने के लिए कोई सरकारी परिवहन सुविधा नहीं है, जिसके कारण किसानों एवं ग्रामीण वर्ग के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोहनपुर से कासगंज तक बस सेवा की शुरुआत होने से निश्चित रूप से क्षेत्रीय लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस मांग को गंभीरता से लिया है और यह भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही इस परिवहन सेवा को शुरू किया जाएगा।
किसान नेता आशीष वर्मा ने कहा कि हम सब की एक कोशिश है कि योगी सरकार के नेतृत्व में आम जनता तक विकास और सुविधाएं पहुंचे इसी के तहत आज प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री से मिला था।
इस अवसर पर अग्निवेश शास्त्री रूपेंद्र सिंह वर्मा लोकेंद्र मिश्रा एडवोकेट राम दुलारे मोहम्मद मियां अनिल कुमार शर्मा अशोक चौहान हेम सिंह लालता प्रसाद भगवान दास आदि लोग उपस्थित थे।