अधेड़ ने लगाई नहर में छलांग, खोज जारी

एटा।मारहरा कस्बा के मुहल्ला निवासी एक अधेड़ ने नहर में छलांग लगा दी। मारहरा और मिरहची थाना कोतवाली की पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मारहरा के मुहल्ला नगला तुला निवासी प्रेमपाल (55 वर्ष) पुत्र हीरासिंह रविवार को अलीगढ़ जनपद के दादों थानाक्षेत्र के गांव पीडोल नगला स्थित अपनी बहन के यहाँ घूमने गये थे। आज वहां से वापस लौट कर आ रहे थे। मिरहची से मारहरा आते समय हजारा नहर में छलांग लगा दी। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रेमपाल के स्वजनों व मिरहची पुलिस को दी। मिरहची इंस्पेक्टर छत्रपालसिंह और मारहरा थाना उपनिरीक्षक अनिल यादव मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गये और स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रेमपाल की तलाश शुरू कर दी है।