
पत्रकार बन्धु नगरीय निकाय,एवं पंचायत चुनाव में प्रत्यासी बने।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। समय की मांग है एक कड़वी सच्चाई है कि छेत्र की प्रमुख समस्याओं की जितनी जानकारी पत्रकार बन्धुओ को होती है उतनी जानकारियां नये नवेले मौसमी नेताओ को नही होती। जानकारी के अभाव एवं दल गत राजनीति के कारण छेत्र का विकास नही हो पाता। वही आम नागरिको को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। छेत्र को विकास के मार्ग में लेजाने का माMध्यम जितना अच्छा पत्रकारिता से जुड़ा जागरूक पत्रकार हो सकता है। मौसमी एवं दल गत राजनीति में लिप्त नेता नही। अतः समय की मांग है कि जागरूक,सामर्थ वान पत्रकार बन्धु अपने अपने छेत्र से चुनाव में हिस्सा लेते हुये स्थानीय मतदाताओं का विश्वासमत प्राप्त कर चुनाव जीतने का प्रयास करें। समस्त पत्रकार बन्धुओं से भी अपेक्षा है कि चुनाव में प्रत्यासी बने पत्रकार के छेत्र में जा कर जीत सुनिश्चित किये जाने हेतु सहभागिता निभाएंगे जिससे पत्रकार निर्वाचित जनप्रतिनिधी बनकर नगरीय सरकार में शामिल होकर पत्रकारों की समस्याओं को हल करवाने एवं छेत्र सहित नगर विकास में अग्रणी भूमिका निभाने में सछम साबित हो सकेंग