पालिका प्रतिनिधि, पूर्व चेयरमैन के अवैध स्कूल पर चला बुलडोजर
ब्यूरो अमोल श्रीवास्तव
रिपोर्टर व्रज किशोर
एटा ~ आज दिनांक 5 जून 2022 एटा नगर पालिका एक ओर जहां नगर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके अतिक्रमण को ध्वस्त करा रही है ऐसे में नगरपालिका प्रतिनिधि राकेश गांधी को यह खुद पता नहीं था कि उनका भी एक विद्यालय पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया है जिसके तहत अब उन पर भी कार्रवाई हो रही है उनके विद्यालय को बुलडोजर से ढाया जा रहा है जिसके बाद वह भी मीडिया के सामने आकर सफाई प्रस्तुत कर रहे हैं जिस तरह अतिक्रमण कारी भी अपनी बात को अक्सर रखा करते हैं कि उनके पास न्यायालय के कागजात हैं उसी प्रकार चेयरमैन पति द्वारा भी मीडिया को बताया कि उनके पास भी न्यायालय के सभी दस्तावेज मौजूद हैं फिर भी उनके विद्यालय को जमीदोस किया जा रहा है फिलहाल बुलडोजर किसी भी आक्रमण को देखकर इस तरह रोद्ररूप में आ जाता है जिस तरह लाल कपड़े को देखकर सांड।
चलो समझ में तो आएगा कि किसी के आशियाने को गिराने पर दर्द क्या होता है यह आज गांधीजी के चेहरे से साफ झलक रहा है। देश का भविष्य पड़ने वाले सैकड़ों बच्चों का भविष्य में हो सकता हैं अंधेरा

नगर पालिका प्रतिनिधि, पूर्व चेयरमैन के अवैध स्कूल पर चला बुलडोजर

एटा ~ आज दिनांक 5 जून 2022 एटा नगर पालिका एक ओर जहां नगर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके अतिक्रमण को ध्वस्त करा रही है ऐसे में नगरपालिका प्रतिनिधि राकेश गांधी को यह खुद पता नहीं था कि उनका भी एक विद्यालय पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया है जिसके तहत अब उन पर भी कार्रवाई हो रही है उनके विद्यालय को बुलडोजर से ढाया जा रहा है जिसके बाद वह भी मीडिया के सामने आकर सफाई प्रस्तुत कर रहे हैं जिस तरह अतिक्रमण कारी भी अपनी बात को अक्सर रखा करते हैं कि उनके पास न्यायालय के कागजात हैं उसी प्रकार चेयरमैन पति द्वारा भी मीडिया को बताया कि उनके पास भी न्यायालय के सभी दस्तावेज मौजूद हैं फिर भी उनके विद्यालय को जमीदोस किया जा रहा है फिलहाल बुलडोजर किसी भी आक्रमण को देखकर इस तरह रोद्ररूप में आ जाता है जिस तरह लाल कपड़े को देखकर सांड।
चलो समझ में तो आएगा कि किसी के आशियाने को गिराने पर दर्द क्या होता है यह आज गांधीजी के चेहरे से साफ झलक रहा है। देश का भविष्य पड़ने वाले सैकड़ों बच्चों का भविष्य में हो सकता हैं अंधेरा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks