Knls लाईव से रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली बडी सफलता, 02 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 बाइक बरामद। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिहं राठौर के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों सत्यपाल पुत्र भीसमपाल निवासी भढैरा थाना कोतवाली देहात एटा व राजकुमार पुत्र नेमवीर सिह निवासी नौजल पुर थाना मारहरा एटा को दिनांक 04.05.22 को समय करीब 16:30 बजे हैदरी चौक के पास से दो चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।