तहसीलदार ने टीम गठित कर समस्याओं के समाधान करने हेतु दिए निर्देश

एटा। तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह ने सूचित किया है कि श्रीमती विमला देवी पत्नी स्व0 अमरपाल, बलवंत सिंह पुत्र राम सिंह, मुन्ने खां पुत्र लल्लू खां, रमेश पुत्र झम्मन लाल, प्यारे मियां पुत्र इशाक खान निवासीगण रैवाड़ी अपनी-अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर बैठे थे। श्रीमती विमला देवी द्वारा सकीट स्थित तालाब की पैमाईश व अजय ब्रिक फील्ड सकीट तथाकथित रूप से संचातिल अवैध भट्टा का संचालन बंद कराने तथा उपरोक्त अन्य व्यक्तियों द्वारा अपनी-अपनी भूमि की पैमाईश कराये जाने की मांग की जा रही है।
तहसीलदार सदर ने उक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु धनवीर सिंह राजस्व निरीक्षक, तेजपाल सिंह लेखपाल, अशोक मिश्रा लेखपाल, महेन्द्र पाल सिंह लेखपाल, चन्द्र प्रताप सिंह लेखपाल की टीम गठित की है। टीम को निर्देश दिए हैं कि वे 6 जून को मौके पर पहुंचकर स्थलीय अभिलेखीय जांच करें तथा नियमानुसार अपेक्षित आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें।