
मोदी सरकार के आठ बर्ष पूर्ण होने पर सांसद मुकेश राजपूत एवं विधायक ठा.सत्यपाल सिहं राठौर नें गिनाईं उपलब्धियां ( एटा ) केंद्र में मोदी सरकार के आठ बर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आज फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत अपने संसदीय क्षेत्र अलीगंज पहुंचे जहां डाक बंगला स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंच कर कार्यकर्ताओं से वार्ता की। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मुखातिब होने के बाद सांसद मुकेश राजपूत नें प्रेस वार्ता करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से जानकारी दी। सांसद ने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी जैसे नेता के सानिध्य में देश की सेवा करने का मौका मिला है।ये मेरे लिए गौरव की बात है।
फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत एवं विधायक ठा.सत्यपाल सिहं राठौर ने संयुक्त रूप से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी जनहित योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए कहां की प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से भारत देश के गरीब और अंतिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाएं पहुंचाई जा रही है। जनधन खातों के माध्यम से कोरोना काल में भी शासन द्वारा आर्थिक सहायता पहुचाई गई है।जनधन योजना से करोड़ो लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना के माध्यम से भी लाखों करोड़ों की संख्या में माताएं बहने जिनको गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। घरों में चूल्हे जलाकर पहले माताएं बहने खाना बनाती थीं।लेकिन आज महिलाएं उज्जवला योजना के माध्यम से लाभान्वित हुई हैं।इस योजना के माध्यम से लाखों माताओं-बाहनो को गंम्भीर बीमारियों से ग्रस्त होने से बचाया गया है।
प्रेस वार्ता में किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने छोटे बड़े किसानों को सम्मानित करने के लिए किस किसान सम्मान निधि योजना संचालित की है इस योजना के माध्यम से लाखों करोड़ों किसान भाई लाभान्वित हुए हैं। जल जीवन मिशन के तहत देश के प्रत्येक गांव में नल के द्वारा जल दिए जाने की व्यवस्था केंद्र सरकार ने सुनिश्चित की है जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है और पाइप लाइन के द्वारा हर घर को जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सांसद ने कानून व्यवस्था कश्मीर से हटाई गई धारा 370, 35a, उत्तर प्रदेश में राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे को समझाने का बड़ा कार्य किया है। सांसद ने कहा आज भारत देश की समूचे विश्व में ढाक है जिसकी देश और दुनिया में चर्चाएं हैं।
फर्रुखाबाद सांसद ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अलीगंज विधानसभा के अंतर्गत कुरावली रोड से मानिकपूरा रोड वायां खेतूपुरा, अलीगंज सरौठ रोड से अमृतपुर रघुपुर मार्ग,मनिकपुरा रोड से वायां खेतू पूरा,धुमरी पटियाली मार्ग से नरथर रेलवे स्टेशन, अमृतपुर रघुपुर रोड से अलीगंज पिंजरी रोड वायां जसरथपुर नई सड़कों का लोकार्पण भी किया। सड़कों की लंबाई 35.20 किलो मीटर लगभग की कीमत चौदह करोड़ उन्यासी लाख रुपये की लागत से ये सड़कें तैयार होंगी और पांच बर्ष तक ठेकेदारों द्वारा टूट-फूट होने पर पुनः मरम्मत की जाएगी।
इस खास मौके पर विधायक सत्यपाल सिहं राठौर , पूर्व मंत्री चौधरी अवधपाल सिहं यादव , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा. अशोक रत्न शाक्य , नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू सहित एसडीएम मानवेन्द्र सिहं व सीओ राजकुमार सिहं , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मीणा , नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिध मन्डल के अध्यक्ष ठा. अजयपाल सिहं ” बंटी ठाकुर ” महामंत्री पं. विजय दीक्षित , सम्यक शाक्य सहित सैकडों की संख्या में क्षेत्रिय गणमान्य लोग मौजूद रहे।