
एटा– शासन की मंशानुरूप माल निस्तारण के अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा आईपीसी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट तथा विद्युत अधिनियम के मालों का किया गया निस्तारण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्रीमती स्नेहलता के निकट पर्यवेक्षण में जनपद एटा में अपर मुख्य सचिव गृह (पुलिस) अनुभाग-13 के पत्र संख्या- 462(1)/6- पु-13-2022 दिनांक 01.04.2022 के क्रम में चलाये जा रहे माल निस्तारण के अभियान के तहत आज दिनांक 02.06.2022 को अपर उप जिला मजिस्ट्रेट श्री वेद प्रिय आर्य की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिह, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिह की उपस्थिति में सदर/जजी मालखाने के आईपीसी/ए0एक्ट/एनडीपीएस एक्ट एवं विधुत अधिनियम के अभियोगों से सम्वन्धित लम्वित 436 मालों का विधिक निस्तारण कराया गया।