
kanpur: सिपाही के घर आई भतीजी से किरायेदार ने किया दुष्कर्म, किशोरी को कमरे में बुलाकर की दरिंदगी, गिरफ्तार
कानपुर में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है।
कानपुर के गुजैनी में सिपाही के घर आई 17 वर्षीय भतीजी को किरायेदार ने अपने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया। सूचना पर पहुंची पुलिस किरायेदार को पकड़ कर थाने ले आई। शहर के एक थाने में तैनात सिपाही गुजैनी में परिवार संग रहते हैं। मकान की पहली मंजिल पर चटाई फैक्टरी में काम करने वाला ककवन निवासी रामू पाल (33) किराये पर रहता है।
सिपाही की पत्नी ने पुलिस को बताया कि देवर की नाबालिग बेटी पांच दिन पहले घर आई थी। सोमवार को पति ड्यूटी पर थे। इस बीच शाम को भतीजी काफी देर तक दिखी नहीं तो खोजबीन शुरू की। किरायेदार रामू का कमरा अंदर से बंद देख दरवाजा खटखटाया। कोई आहट न आने पर लौट आईं। कुछ देर बाद नीचे आई भतीजी ने रोते हुए आपबीती बताई तो घटना की जानकारी पति व पुलिस को दी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
एक साल पहले मायके चली गई थी पत्नी
पुलिस के अनुसार रामू की पत्नी 10 साल की बेटी को लेकर एक साल पहले मायके चली गई थी। आरोप है कि रामू ने पत्नी को ऊपरी चक्कर के चलते उसके भेज दिया था। तबसे वह अकेला ही रह रहा था।