
Farrukhabad: आतंकी ओसामा बिन लादेन को आदर्श मानने वाले एसडीओ निलंबित,
नवाबगंज के विद्युत विभाग के कार्यालय में लगी एक फोटो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फोटो आतंकी ओसामा बिन लादेन की है। फोटो के जरिए ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता बताने की कोशिश की गई है। मामले में एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम को निलंबित कर दिया गया है।
आतंकी ओसामा बिन लादेन को अपना आदर्श मानने वाले फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज उपखंड के एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने निलंबित कर दिया है।
विभागीय जांच भी बैठा दी है। एसडीओ ने अपने कार्यालय में ओसामा बिना लादेन की फोटो लगा कर उसको विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा था। लादेन की फोटो खुद ट्विटर पर अपलोड कर दी थी। इससे पोस्ट वायरल हो गई। मामले के गंभीरता से लेकर प्रबंध निदेशक ने बुधवार शाम एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम को निलंबित कर दिया है।
प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने बताया कि विभागीय जांच बैठाई गई है। उपखंड कार्यालय नवाबगंज में एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम करीब डेढ़ साल से तैनात हैं। उनकी उच्च अधिकारियों से नहीं बनती है। अधिकारियों के खिलाफ अक्सर वह पत्राचार करते रहते हैं।