अभियान “ऑपरेशन ऑलआउट” के तहत 19 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

एटा – जनपद में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन ऑलआउट” के तहत 19 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना कोतवाली नगर

  1. प्रदीप पुत्र वावूराम निवासी वनगाँव थाना को० नगर एटा
  2. शुशील पुत्र शैतान निवासी शीतलपुर थाना को0 नगर एटा
  3. अरमान पुत्र रफीक निवासी काली मन्दिर शान्ती नगर के पीछे थाना को0 नगर एटा
  4. बबलू पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी पटियाली गेट थाना कोतवाली नगर एटा

थाना राजा का रामपुर

  1. रुकसाद पुत्र दिलशाद खान निवासी लुहारी गवी थाना राजा का रामपुर।
  2. रामौतार पुत्र कालीचरन निवासी अंगदपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।

थाना मारहरा

  1. दीपक पुत्र चन्द्रपाल निवासी लालपुर थना मारहरा एटा।

थाना पिलुआ

  1. विजय पुत्र राम सिंह निवासी भादवास थाना पिलुआ एटा।

थाना बागवाला

  1. कश्मीर सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी कोयना थाना बागवाला एटा

कोतवाली देहात

  1. अभियुक्त रोहताश पुत्र कोमल सिंह निवासी गंगानगर कोल्ड स्टोर के पास जी०टी० रोड थाना कोतवाली देहात एटा।
  2. अभियुक्त रिटा० डा० आरपी गोयल पुत्र के० एल० गोयल नि० म०न० 57 सेक्टर 04 कृष्णा नगर थाना कोतवाली हाइवे जनपद मथुरा।
  3. अभियुक्त वन्टी पुत्र अनारसिह नि० हरिसिंहपुर थाना कोतवाली देहात एटा।
  4. अभियुक्त बृजेश पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम चमकरी थाना कोतवाली देहात एटा।

थाना निधौली कलां

  1. लोकन्द्र पुत्र लाखन सिंह निवासी गहेतु थाना निधौली कलाँ जनपद एटा ।
  2. राजपाल पुत्र रेवतीलाल निवासी ग्राम पिपहरा थाना निधौली कलाँ जनपद एटा।

थाना मलावन

  1. सत्यदेव पुत्र लालाराम निवासी ग्राम ज्यूरी थाना मलावन जनपद एटा।
  2. अनिल कुमार पुत्र राजवीरसिंह निवासी थरौली थाना मलावन जिला एटा।

थाना सकीट-

  1. पप्पू पुत्र मुन्ने का निवासी मो० काजी कस्बा व थाना सकीट एटा
  2. प्रदीप पुत्र अहिबरन निवासी नंदपुर बेलामाई थाना सकीट एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks