पुलिस मुठभेड़ के बाद अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, जनपद में हुई लूट की दो घटनाओं का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण, लूटी गई मोटरसाइकिल, नकदी व मोबाइल बरामद।

एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बनाते दो शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, जनपद में हुई लूट की दो घटनाओं का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण, लूटी गई मोटरसाइकिल, नकदी व मोबाइल बरामद।

घटना का विवरण –
दिनांक 31.05.2022 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुल के पास से लूट की योजना बनाते हुए दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से अवैध असलहा कारतूस, पूर्व में थाना सकीट तथा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में लूटी गई मोटर साइकिल, नकदी व मोबाइल बरामद कर लूट की दो घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है।

घटनाएं जिनका अनावरण किया गया –
1- दिनांक 30.05.2022 को समय करीब रात्रि 00.20 बजे थाना सकीट क्षेत्रांतर्गत वादी श्री अंकित कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी अंबरपुर थाना सकीट व उनके ससुर जो एक बाइक से शिकोहाबाद रोड पर जा रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिफ्ट माँगे जाने पर उन्होंने उसे बाइक पर बिठा लिया, रास्ते में एक सुनसान स्थान पर उस अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल रुकवाकर झाडियों में छुपे अपने एक अन्य साथी के सहयोग से तमंचे के बल पर वादी से उनकी मोटरसाइकिल सीटी 100 व 100 रुपए एवं उनके ससुर से 500 रुपए छीन लिए थे। इस संबंध में थाना सकीट पर मुअस 64/22 धारा 392 भादंवि पंजीकृत किया गया।
2- दिनांक 31.05.2022 को वादी श्री दलवीर सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम गहुवाया थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद द्वारा थाना कोतवाली देहात पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 30.05.2022 को समय करीब 10.00 बजे रात्रि में वादी का पुत्र अमन व उसके साडू के लड़के अभिषेक से कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हाईवे बाईपास पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर एक मोबाइल व 1200 रूपये छीन लिए गये हैं. इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 176 / 22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना कारित करने का तरीका –
थाना जैथरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में संज्ञान में आया कि अपने शौक पूरे करने के लिए वे सुनसान रास्तों पर घात लगाकर बैठे रहते हैं, और रात्रि के समय निकलने वाले राहगीरों को अपना टारगेट करते हैं। कभी घेर कर तो कभी लिफ्ट लेने के बहाने तमंचा दिखाकर ये राहगीरों से उनकी बाइक, मोबाइल, नकदी आदि लूट लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा दो दिन पूर्व थाना सकीट व थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं के जुर्म का इकबाल किया गया है, तथा थाना जैथरा पुलिस द्वारा समय रहते दोनों अभियुक्तों को थाना जैथरा क्षेत्रातंर्गत फिर से एक लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैथरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण बिन्दु–

  1. अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं तथा दोनों एक साथ मिलकर लूट की योजना बनाते थे, तथा घटना को अंजाम देते थे।
  2. अभियुक्त महंगे कपड़े व अपने शौक मौज पूरे करने के लिए लूट की घटना कारित करते थे।
  3. अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि थाना सकीट व कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना को भी योजना के तहत अंजाम दिया गया था।
  4. दोनों अभियुक्त कक्षा दसवीं तक पढ़े हुए हैं, कम उम्र में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में और महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे।
  5. काली नदी के पुल के पास बैठकर दोनों अभियुक्त लूट की योजना बना रहे थे तथा किसी आने वाले राहगीर का इंतजार कर रहे थे, थाना जैथरा पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने से पूर्व ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –

  1. दीपक कुमार पुत्र खेतपाल सिंह निवासी नयनपुरा पोस्ट क़वार थाना सकीट जनपद एटा (19वर्ष)
  2. ओमपाल पुत्र गंगा सिंह निवासी दौलतपुर पोस्ट अम्बरपुर थाना सकीट जनपद एटा (19वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास –

  1. मुअसं 64 / 2022 धारा 392 भादंवि थाना सकीट जनपद एटा
  2. मुअस 176 / 2022 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
  3. मुअस 194/ 2022 धारा 398 401 भादंवि थाना जैथरा जनपद एटा
  4. मुअसं 195 / 2022 धारा 307 भादंवि थाना जैथरा जनपद एटा
  5. मुअसं 196/2022 धारा 411 भादंवि व 415102 सीआरपीसी थाना जैथरा जनपद एटा
  6. मुअसं 197 / 2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जैथरा जनपद एटा
  7. मुअसं – 198 / 2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जैथरा जनपद एटा

बरामदगी –

  1. एक मोटर साइकिल बजाज सीटी100 सं० यूपी 82 एडी 3309 व 400 रुपये ( सम्बन्धित मुअसं – 64/ 2022 धारा 392 भादंवि थाना सकीट जनपद एटा)
  2. कुल 05 मोबाइल फोन जिनमें से एक मोबाइल रेडमी रंग नीला ( सम्बन्धित मुअसं – 176/2022 धारा 392 भादंवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा)
  3. 02 अवैध तमन्चा 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. थानाध्यक्ष जैथरा श्री सुधीर कुमार सिंह
  2. व0उ0नि0 श्री पुलकित शर्मा
  3. उ0नि0 श्रवण कुमार निगम चौकी इंचार्ज धूम थाना जैथरा एटा
  4. का० सतीश चन्द्र
  5. का० लोकेश सेन

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks