
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए एक सटोरी नगदी सहित किया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के कुशल नेतृत्व में अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए एक सटोरी को 435 रुपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 164/22 धारा 13 G ACT (सट्टा) अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- अशफाक पुत्र अब्दुल सलाम अंसारी निवासी मोहल्ला ठगेलान कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा। बरामदगी –
1- 435 रुपये व डायरी, सट्टा पर्ची, पेन।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ०नि० जे०पी० अशोक
2- का० योगेश कुमार
3- का० गजेन्द्र।