ALIGARH –
कांग्रेसपार्टी का एक #प्रतिनिधिमंडल हरियाणा प्रदेश प्रभारी #विवेकबंसल जी के नेतृत्व में #सांगवानसिटी के #पीड़ितदलित_परिवारों से मिला***

गत दिनों भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस एवं बोद्ध पूर्णिमा के अवसर पर #सांगवानसिटी में उनके अनुयाईयों द्वारा समारोहों का आयोजन किया जाना था लेकिन वहां के निवासीगणों ने इन कार्यक्रमों का विरोध किया था जिसके चलते आयोजकों को कार्यक्रम निरस्त करने पड़े, दलितों के साथ हुए इस उत्पीड़न से उस समाज के लोग काफी व्यथित हैं I उ०प्र० कांग्रेस कमैटी की ओर से इस घटना की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए आज कांग्रेसजनों का एक उच्चस्तरीय #प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी #विवेकबंसल जी पूर्व विधायक के नेतृत्व में सांगवान सिटी पहुंचा और वहां उन्होंने पीड़ित दलित परिवारों के गणमान्य व्यक्तियों संतोष कुमार, मेघ सिंह, लखपत सिंह, शिव सिंह दरोगा जी, एवं अजय पाल सिंह से मुलाकात की और स्थिति के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की I #प्रतिनिधिमंडल के नेता #विवेक बंसल जी ने पीड़ित समाज को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आपके सम्मान की लड़ाई प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर से लड़ेगी और कहा कि समाज के अन्दर इस प्रकार की घटनाएं समाज को तोड़ने का कार्य करती हैं इसलिए ये आवश्यक है कि समाज में इस प्रकार की वैमनस्यता न हो I इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में श्यौराज जीवन बाल्मीकि सदस्य अ०भा०कांग्रेस कमेटी, सलमान इम्तियाज़ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, कुलदीप सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, जितेन्द्र सिंह जाटव उपाध्यक्ष अलीगढ़ शहर कांग्रेस कमैटी, के साथ उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ठा० संतोष सिंह, शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, वरिष्ठ कांग्रेसी गयाप्रसाद गिर्राज, डूंगर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अनु०जाति विभाग, अंकुर मित्तल, ज़मीर अहमद, पिंकू बघेल, आदि के साथ अन्य लोग भी थे I