जिले में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

एटा ! जनपद में अब प्रतिमाह दो बार नौ व 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले की सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) स्तर के स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 296 महिलाओं की जांच की गई, जिसमें से 22 उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित किया गया है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की एमबीबीएस चिकित्सक अथवा महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में जांच करके उन्हें समुचित इलाज व जानकारी मुहैया कराना है। इस दौरान गर्भवती का ब्लड ग्रुप, रक्तचाप, मधुमेह, वजन, यूरिन, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच तथा नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड से साथ अन्य सभी जांच भी नि:शुल्क की जाती है। इन जांच का मुख्य उद्देश्य गर्भवती के स्वास्थ्य की निगरानी करना है, जिससे मातृ व शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में मंगलवार को प्रथम संदर्भन इकाई स्तर के स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज व जिला महिला अस्पताल पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस उन सभी गर्भवती को लक्षित करता है जो गर्भावस्था की दूसरी-तीसरी तिमाही में है। दिवस के आयोजन के समय प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं चिन्हित किया गया।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर जब महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे रक्तचाप, शुगर और हार्मोनल रोगों से ग्रसित हो जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत गर्भवती के अच्छे स्वास्थ्य और स्वतंत्र जांच प्रदान करने के साथ स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का प्रयास है। योजना का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना, गर्भवती को उनके स्वास्थ्य के मुद्दे, रोगों के बारे में जागरूक करना, बच्चे के स्वस्थ जीवन और सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित करना आदि है।