
“एटा जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके परिवार को कोई भी सदस्य थाने नहीं पहुंचा
एटा : अलीगंज के पूर्व विधायक एवं सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के परिवार के छह सदस्यों में से कोई भी जांच में सहयोग के लिए जैथरा थाने नहीं पहुंचा। परिवार के छह लोगों पर अवैध कब्जों की रिपोर्ट दर्ज है। सभी को नोटिस देकर 23 मई को सुबह 10 बजे थाने बुलाया गया था। पुलिस अब दूसरे नोटिस की तैयारी कर रही है।
21 मई को जैथरा पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव, अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की पत्नी राममूर्ति देवी, दूसरे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ यादव की पत्नी शीला देवी तथा तीसरे भाई राम खिलाड़ी यादव की पत्नी किताबश्री व रामखिलाड़ी के दो पुत्रों विक्रांत, अमनेश के घरों पर नोटिस चस्पा किया था, जिसमें थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। सभी आरोपितों के खिलाफ हाल ही में अवैध कब्जों की एफआइआर दर्ज हुई थी। पुलिस बयान दर्ज करने के लिए थाने में आरोपितों का इंतजार करती रहीं, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। अब पुलिस दूसरा नोटिस देने की तैयारी कर रही है। जांच में सहयोग के लिए बुलाने को नियमानुसार तीन नोटिस देने का प्रावधान है, जिनमें से एक दिया जा चुका है और दूसरे की तैयारी है। तीन नोटिस के बाद भी न पहुंचने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर सकती है। थाना प्रभारी जैथरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए थे, लेकिन कोई भी थाने नहीं पहुंचा। अब दूसरा नोटिस चस्पा किया जाएगा।