
मौसम का मिजाज़ बदला, गर्मी की तपिश से राहत!
जनपद में तेज़ बारिश से और तेज ठंढी हवाओं के चलते से आमजन के चेहरे पर एक राहत की अनभूति नजर आ रही है!
दो दिन पहले तापमान, जहाँ 48 डिग्री को पार कर उबल जाने को विवश् कर रहा था वही बिजली की आपूर्ति की अनिश्चितता से बेचैन, मक्का की बुवाई कर चुके किसानों को तनाव से मुक्ति प्रदान की है, तेज बारिश से शहर के मुख्य बाजार गांधी मूर्ति , सोरों गेट अम्बेडकर पार्क, बिल राम गेट पर जगह _2 पानी भर गया, पैदल चलने वाले एवं टिर्री चलाने वाले, बाइक सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा!
पैट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और एल पी जी पर 200 रु सब्सीडी दिये जाने पर चारों ओर स्वागत किया जा रहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है महिला स्वयं सहायता समूह की ढोलना क्षेत्र की महिला शीला देवी, अहरौली की काजल, मंजू, सरोज, ढिलावली के युवा दुग्ध व्यवसायी रोशन, , सूरत पुर के किसान गोपाल सिंह, बाबू राम, गंजडुंडवारा के व्यवसायी अनुज कुमार, पटियाली के आभूषण कारीगर दीपचंद ने केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि टैक्सी चालक, आटो चालक ट्रान्सपोर्ट कम्पनी , रोड वेज सभी को निर्देशित करें कि बे भी बढाए गए भाडे और किराए कम करें!
डा विनय शौनक, चीफ रि पोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज़ कासगंज!