एटा

अलीगंज पुलिस द्वारा जब्त वाहनों के निस्तारण के अभियान के तहत 54 वाहनों का किया गया निस्तारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता के निकट पर्यवेक्षण में जनपद एटा में अपर मुख्य सचिव गृह (पुलिस) अनुभाग-13 के पत्र संख्या-462(1)/6-पु-13-2022 दिनांक 01.04.2022 के क्रम में चलाये जा रहे माल निस्तारण के अभियान के क्रम में दिनांक 20.05.2022 को तहसीलदार अलीगंज तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज की उपस्थिति में थाना अलीगंज के 54 वाहनों की 2 लाख 3 हजार रुपया में नीलामी करायी गयी तथा वाहनों की नीलामी से प्राप्त धन को राजकोष में जमा किया जाएगा।