जैथरा में एक क्लीनिक सीज तो अलीगंज में रजिस्ट्रर्ड आर्थो हॉस्पीटल को थमाया नोटिस , झोलाछाप में हडकंप
================================

एटा ! जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं सीएमओ डा उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आज शुक्रवार को अवैध चिकित्सा व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत डिप्टी सीएमओ डा सर्वेश कुमार की टीम द्वारा जैथरा कस्बे के मुहल्ला बढियान में डा. अरविंद शाक्य के अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को जहां सीज किया गया तो अलीगंज नगर से कुछ पहले संचालक चमनवीर शाक्य के रजिस्टर्ड आर्थो हॉस्पीटल को चिकित्सक मौजूद न होने पर नोटिस थमाते हुऐ एक सप्ताह में जबाब दाखिल करने के निर्देश दिए गऐ है ! आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से झोलाछाप चिकित्सकों में हडकंप मचा हुआ है, अलीगंज व जैथरा एवं राजा का रामपुर में झोलाछाप चिकित्सक एवं अवैध पैथालॉजी वाले अपने अपने क्लीनिकों पर ताले डालकर नौ दो ग्यारह हो लिऐ हैं !