
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, तीन अलग अलग मामलों में 05 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अलग–अलग मामलों में 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार गया है।
- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं– 307/22 धारा 379/411 भादवि० में अभियुक्त आशीष पुत्र दिनेश निवासी मीरापुर थाना कोतवाली देहात को चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए दो अभियुक्तों मनोज पुत्र मोहनलाल निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा व दिनेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा को 1810 रूपये ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आईपीएल का सट्टा लगाते हुए दो अभियुक्तों विनोद कुमार पुत्र सोबरन सिंह यादव निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली नगर एटा राजीव जैन पुत्र शरद चंद्र जैन निवासी मेन गंज घंटाघर थाना कोतवाली नगर एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।