
” अलीगंज में सड़क चौड़ीकरण को फीता डाला, दुकानदार परेशान
“एटा : अलीगंज कस्बा में गांधी मूर्ति चौराहा से सराय बस स्टैंड तक सड़क चौड़ी करने के लिए उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नापतोल की गई। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में खलबली मच गई। अगर चौड़ीकरण हुआ तो सौ से अधिक दुकानें हटाई जा सकती हैं।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और तहसीलदार राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांधी मूर्ति चौराहे पर पहुंचे और वहां से सराय बस स्टैंड तक नापतोल की। सड़क के चौड़ीकरण में कई दुकानें बीच में आ रही हैं। इसकी वजह से दुकानदार परेशान हैं। नापतोल के दौरान तहसीलकर्मी और नगर पालिकाकर्मी मौजूद रहे। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो तोड़फोड़ की जाएगी। दूसरी तरफ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नगर में चौड़ीकरण करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही चौड़ीकरण करने की सूचना व्यापार मंडल को दी गई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी से बातचीत की जाएगी। वहीं एसडीएम का कहना है कि सड़क चौड़ी करने के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वे उठाए जाएंगे।