सहावर मोहनपुर मार्ग का हो चौड़ीकरण -डॉ रघुनंदन
लोक निर्माण मंत्री से मिले रघुनंदन l
प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र।

कासगंज 18 मई। सहावर से मोहनपुर तक के 10 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर अमापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी ,भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मिला और क्षेत्र की सड़कों से संबंधित समस्याओं से लोक निर्माण विभाग मंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने सहावर से मोहनपुर एवं मोहनपुर से गंजडुंडवारा मार्ग के चौड़ीकरण एवं पुनः डामरीकरण की मांग उठाई। क्योंकि इन मार्गों की जर्जर हालत के कारण क्षेत्रीय जनता को , किसानों को आए दिन सहावर तहसील मुख्यालय एवं गंजडुंडवारा जाने में कई तरह की दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l कई बार तो दुर्घटनाएं भी हुई l भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन को लोक निर्माण मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन जर्जर मार्गों पर कार्य विभाग की ओर से प्रारंभ कराया जाएगा।
अमापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को सोफे मांग पत्र में क्षेत्रीय जनता की ओर से आवाज उठाई के अमापुर विधानसभा क्षेत्र के कई मार्ग जो ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं उनकी हालत जर्जर है l इनमें प्रमुख रूप से सहावर से मोहनपुर मार्ग एवं मोहनपुर से गंजडुंडवारा मार्क है , जहां क्षेत्रीय जनता को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है l उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विश्वास और सब के विकास की कार्य नीति पर कार्य कर रही है l ऐसे में निश्चित रूप से प्रदेश का चौमुखी विकास सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निर्वाह कर रही है।
भाजपा युवा मोर्चा के नेता आशीष वर्मा ने कहा कि सड़क मार्ग दुरुस्त होने से आवागमन में सुविधा होती है और क्षेत्रीय नागरिकों को तहसील एवं जिला मुख्यालय तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता l उन्होंने कहा कि योगी सरकार को लेकर प्रदेश की जनता में एक विश्वास है। और इसी भरोसे को हमें हर हाल में कायम रखना है।
इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बुके भेंट कर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत किया। इस अवसर पर राजकुमार पांडे प्रवीन शर्मा सोनी पांडे अतुल श्रीवास्तव शशि मोहन अग्निहोत्री पंकज त्रिवेदी रामपाल सिंह मोहम्मद हाशिम सुबोध शर्मा आदर्श गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।