
मथुरा के ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक चाहता है हिंदू महासभा, कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर घमासान के बीच मथुरा में ईदगाह को लेकर भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने की इजाजत दिए जाने की मांग की है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर की गई है। अदालत ने सुनवाई के लिए नियत की 1 जुलाई की तारिख तय की है।
इससे पहले मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में धार्मिक चिह्नों से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए उसमें आवागमन को रोकने की मांग कोर्ट से की गई है। मंगलवार को आई याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट अगली सुनवाई एक जुलाई को करेगा।
महेंद्र प्रताप सिंह आदि ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया कि बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद की तरह ही मथुरा में प्रश्नगत मस्जिद की संपत्ति, श्रीकृष्ण जन्मभूमि की है। इसमें हिंदू धार्मिक अवशेष कमल, शेषनाग, ओम, स्वास्तिक आदि चिह्न और अवशेष हैं। इनमें से कुछ को मिटा दिया गया है, और कुछ को प्रतिवादी गण मिटाने के प्रयास में है। अगर हिंदू अवशेषों को मिटा दिया गया, तो कैरेक्टर ऑफ प्रॉपर्टी चेंज हो जाएगा। इससे वाद का उद्देश्य और साक्ष्य समाप्त हो जाएंगे, लिहाजा इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। शाही ईदगाह में मुस्लिमों की आवाजाही पर रोक लगाने और वहां सुरक्षा की मांग अदालत में दाखिल किए प्रार्थना पत्र में की गई है।