
एटा।आज जलेसर तहसील के गांव बहादुरपुर कासिमपुर गांव मै हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदर्श मिश्रा प्रधानाचार्य एवम भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया,इस अवसर पर आदर्श मिश्रा का स्वागत फुल मालाए और प्रतीक चिन्ह के साथ बैंड बाजे से किया ।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आदर्श मिश्रा ने कहा की अच्छी बात है की गांव स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए,इन प्रतियोगिताओं से अच्छे खिलाड़ी निकल कर आते है और एक स्वस्थ जीवन के लिए खेल भी जरूरी है,आदर्श मिश्रा ने प्रतियोगिता के आयोजक अमित यादव को धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों का हौसला बड़ाया ।
इस अवसर पर गांव बहादुरपुर कासिमपुर के प्रधान श्री सुरेश बाबू जी यादव,राकेश यादव पूर्व प्रधान, सुखेंद्रपाल ,देवलाल शर्मा , मुन्नालाल ,राम जी,अमित यादव ,जिरु,शिवनिस ,ललित, सिप्पी ,शिब्बू ,शुबोध , देवेंद्र, विकाश , मनोज, छोटे, गुड्डन, अवधेश, सन्तोष, विकेश , सन्नी मिश्रा आदि गांव वासी उपस्थिति रहे ।