क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बस्ती मंडल निलंबित

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, बस्ती मंडल श्री अरविन्द कुमार राय को उ0प्र0 कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किये जाने के गम्भीर आरोपों के चलते तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण की जांच हेतु आयुक्त बस्ती मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
यह जानकारी पर्यटन मंत्री ने आज अपने मुख्य विधान भवन स्थित कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि श्री अरविन्द कुमार राय पर्यटन विभाग की ओर से तपसी धाम आश्रम कसैला भदावल हरैया में कराये जा रहे निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करने अपने निजी वाहन से गये थे, उस समय श्री राय मदिरा के नशे में थे। उन्होंने वहां पर विश्राम कर रहे कथावाचकों के साथ दुर्व्यवहार एवं अमर्यादित आचरण किया, जिसके कारण वहां उपस्थित जन-समुदाय एवं श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ।
इसकी सूचना पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी का चिकित्सकीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया पर कराया गया, जिसमें मदिरा सेवन की पुष्टि हुई। इसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी बस्ती ने पूरे घटनाक्रम की संस्तुति सहित रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायी, जिसके आधार पर महानिदेशक पर्यटन एवं प्रमुख सचिव पर्यटन की ओर से इन्हे तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किये जाने की संस्तुति करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने का प्रस्ताव किया गया।