Lucknow

सरकारी गेस्ट हाउस में मंत्री को चूहे ने काटा और कराते रहे सांप काटने का इलाज
उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरीश चंद्र यादव को बांदा जनपद में सोते समय चूहे ने काट लिया,मंत्री को लगा सांप ने काटा है तो मच गया हड़कम्प,घबराहट में मंत्री की हालत बिगड़ी तो प्रशासन में अफ़रातफ़री मच गई,डी एम व एसएसपी सीएमओ को साथ लेकर पहुंचे,सीएमओ ने खुद जांच की तो मालूम हुवा मंत्री को सांप ने नही चूहे ने काटा है,बांदा सर्किट हाउस में रात 3 बजे का है मामला।