ब्रेकिंग न्यूज
एएसपी के नेतृत्व में अतिक्रमण को लेकर जलेसर में किया पैदल फ्लैग मार्च ।

एटा। जलेसर नगर में एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह के नेतृत्व में अतिक्रमण को लेकर पैदल फ्लैगमार्च किया और दुकानदार और ब्योपारियो को हिदायत दी कि कोई भी रास्ते में अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।और जगह जगह हो रहे अतिक्रमण को हटवाया उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की वजह से राहगीरों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । अब इससे निजात जल्द ही मिलेगी।इस दौरान जलेसर एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, सी ओ इरफान नासिर कोतवाली प्रभारी डीएन मिश्रा एसएसआई सुरेंद्र बाबू दोहरे, बेरनी चौकी प्रभारी विष्णू शर्मा अनुज यादव अंकुर यादव तेजपाल , एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।