
एटा–थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा करीब 30 सालों से भेष बदलकर रह रहे दुष्कर्म की घटना से संबंधित एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं 10,000 रूपये के इनायामिया,अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा करीब 30 सालों से फरार चल रहे 10,000 रूपये के इनायामिया, एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 30.04. 2022 समय करीब 11.40 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भेष बदलकर करीब 30 सालों से फरार चल रहे दुष्कर्म से संबंधित एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं 10,000 रूपये के इनायामिया अभियुक्त को कैलाश मंदिर एटा से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- हुकुम सिंह उर्फ कलवा उर्फ विनोद पुत्र श्री नवाब सिंह निवासी चौचा वनगांव थाना कोतवाली नगर एटा। गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री शम्भू नाथ थाना कोतवाली नगर एटा
- उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह
- है0का0 अनिल कुमार।