देश के गांवों से निखर कर आ रही खेल प्रतिभाएं-विजयलक्ष्मी गौतम

देश के गांवों से निखर कर आ रही खेल प्रतिभाएं-विजयलक्ष्मी गौतम

गांव गिरांव की खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया (देवरिया) 'असल खिलाड़ी हमारे गांव से ही आते हैं। गांवों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का कोई संसाधन नहीं। यदि पत्रकार संगठन इस दिशा में कार्य कर रहा है तो यह सराहनीय कार्य है। क्योंकि गांव गिरांव से खेल प्रतिभाएं निकल कर आ रही है।' उक्त बातें अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के भाटपार रानी में हुए राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में स्टेट मिनिस्टर विजय लक्ष्मी गौतम ने मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि गांव गिरांव की खेल प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास सराहनीय है।

इस अवसर पर स्टेट मिनिस्टर द्वारा खेल प्रकोष्ठ के सम्बद्ध निशा यादव, अभिलाष कुमार, संजना चौहान, विवेक कुमार गोंड़, खुशबू चौहान, निधि चौहान, सलमान अंसारी, अभिमन्यु कुमार यादव, विशाल मिश्रा, अंकेश कुमार गोंड़, आफताब मियां, बलिराम मिश्रा, कुमारी अन्नू को कबड्डी व सोनू राजभर को स्टन्टमैन का सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर संगठन के खेल प्रकोष्ठ के देवरिया जनपद के जिला प्रभारी मनोज कुमार रावत भी माननीय स्टेट मिस्टर द्वारा सम्मानित किए गए। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने इस अवसर पर बताया कि पूरे देश में संगठन के खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निरन्तर प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। संगठन के संरक्षक अंशु राय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुबे स्टेट के अमित दुबे जी ने सभी ग्रामीण प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दीं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks