एक अलग तरीके से अपने बुजुर्ग को सच्ची श्रद्धांजलि दी

एटा :: खबर एटा जनपद से है जहाँ एक डॉक्टर भाई और उनके बेटों पूर्व ब्लॉक प्रमुख और अधिवक्तता बेटे ने अपने भाई और पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर एक मिसाल कायम की है, जहां इन भाई और बेटों और सहयोगियों ने मिलकर एक अलग तरीके से अपने बुजुर्ग को सच्ची श्रद्धांजलि दी है,जिसकी चर्चा पूरे शहर में जमकर हो रही है, इस श्रदांजलि को देखकर आप भी चौक जायेगे, जी हाँ ये हम नही कह रहे है ये तो आप अपनी टीवी स्क्रीन पर चल रही तश्वीरों को देखकर आप स्वयं कहेंगे वाह ये है सच्ची श्रद्धांजलि, एटा के चर्चित डॉ0 आर.बी.शर्मा जी और रजनीकांत शर्मा,राजीव शर्मा ने दो दर्जन से अधिक डॉक्टरों और अपने साथियों के साथ अरुणानगर अतिथि निवास में एक विशाल हैल्थ केम्प लगाकर सैकड़ों लोगों की जाँच के बाद भारी मात्रा में दवाई वितरण की गई, वही एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डैविड ने हेल्थ कैम्प का फीता काटकर सुभारम्भ किया और एटा सीएमओ ने दीप प्रज्वलित किया, वही यदि वहां पर जाँच कराने पहुँचे मौजूद लोगों की मानें तो 500 से अधिक लोगों की जाँच परीक्षण किया गया है और लाखों रुपये की निशुल्क दवाई वितरण की गई है। वही आपको अवगत करा दें कि एटा के चर्चित और वरिष्ठ डॉक्टर आर.बी.शर्मा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्तता राजीव शर्मा के पिता कासगंज जनपद के सिढ़पुरा ब्लॉक के लोकप्रिय पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे थे स्वर्गीय रामसेवक शर्मा जी, जिनकी याद में आज लोगों ने उनके बारे में काफी गुणगान किया। वही आपको बताते चलें डॉ0 रामविलास शर्मा जी के बड़े भाई और उनके बेटे पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्तता राजीव शर्मा जी के पिता (पूर्व ब्लॉक प्रमुख सिढ़पुरा) स्वर्गीय श्री रामसेवक शर्मा जी का कोरोना काल मे 26 अप्रैल 2021 को स्वर्गवास हो गया था उसको लेकर आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज शहर के जाने माने डॉ0 आर.बी.शर्मा ने नीमा और अपने 2 दर्जन से ज्यादा सहयोगी डॉक्टर्स और साथियों के साथ मिलकर अरुणानगर अतिथि निवास में एक हैल्थ मेला कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की जांच कराई गई उसके बाद उन्होंने मुफ्त में दवाई प्राप्त कर परिजनों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए दिवंगत आत्मा को परिजनों द्वरा दी गई सच्ची श्रद्धांजलि बताई, वही कैम्प में मुफ्त दवाई और जाँच पाकर लोग काफी प्रशंशा करते हुए खुश नजर आए, वही इस मौके पर डॉ एसएस तौमर, डॉ0मुनीश वार्ष्णेय, डॉ0 मनोज भारद्वाज, डॉ0 वीएस वर्मा,डॉ0 विशाल गुप्ता, डॉ0आनंद सिंह, डॉ पल्लवी गुप्ता गायनी इस्पेसलिस्ट, डॉ0 ललित गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ0 हिमांशु उपाध्याय दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉ0 मयंक शर्मा दन्त रोग विशेषज्ञ,संजय दीक्षित और अंकित मिश्रा शहित 2 दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने इस हैल्थ कैम्प में प्रतिभाग किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks