
आगरा: राष्ट्रद्रोह के आरोपी तीनों कश्मीरी छात्र रिहा, छह महीने से जिला जेल में थे बंद, यह है पूरा मामला
आगरा के राष्ट्रद्रोह के आरोप में जेल भेजे गए तीन कश्मीरी छात्रों अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ और शौकत अहमद गनी की सोमवार शाम को रिहाई हो गई। जिला जेल में रिहाई परवाना पहुंचने पर तीनों को रिहा किया गया। वह छह महीने से जेल में बंद थे। 30 मार्च को हाईकोर्ट ने आरोपियों का जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार कर रिहाई के आदेश दिए थे।
मामले में छह अप्रैल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सिंह ने एक-एक लाख रुपये के दो जमानती और इसी राशि के व्यक्तिगत बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश किए थे। स्थानीय स्तर पर जमानतदार नहीं मिलने पर आरोपियों के परिजनों ने जमानत दी थी। जमानतदारों का पुलिस ने सत्यापन किया। सोमवार को सभी जमानती कोर्ट में पेश हुए।