अजान और चालीसा पर देश में घमासान शुरू हुआ क्यों.!..

जहाँगीरपुरी से जो बवंडर उठा है, उस बवंडर नें देश के कोने-कोने से अजान और चालीसा में टकराव पैदा कर दिया हैँ। एक तरफ मज्जिद तोड़ी जा रही है तो दूसरी तरफ 300 साल पुराने मंदिर तोड़े जा रहें है।
अब चालीसा की गूंज महाराष्ट्र पहुंच चुकी है। सोचने वाली बात है कि आखिर महाराष्ट्र में चालीसा क्यों और कैसे पंहुचा… सभी जानते भी है समझ भी रहें होंगे कि जब से मनसे प्रमुख राज ठाकरे नें महाराष्ट्र में हिंदुत्व की कमान संभाली है तब से बीजेपी को भी मिर्च लगनी शुरू हुई है। ऐसे में बीजेपी के अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा नें मातोश्री आवास के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा क्या कि.. महाराष्ट्र की पुलिस नें राणा को गिरफ्तार कर आर्थर रोड जेल भेजनी की तैयारी कर दी है। भायकाल जेल से राणा को अर्थार रोड जेल भेजनें के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना में टकराव शुरू हो चूका है। इस खेल में छोटे-छोटे वो प्रतिनिधि पीसने वाले है जिन्हे राजनीती की समझ ना के बराबर है। क्योंकि ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए कुछ भी…….!!!!
हिंदुत्व की कमान निश्चित ही मनसे से होते हुए बीजेपी के हाथों में आनी ही है लेकिन उससे पूर्व शिवसेना की अस्थियो को शरद पवार ठिकाने लगाने वाले है. क्योंकि शरद पवार के भी हित सधे हुए है…..
अजान और चालीसा में निश्चित रूप से चालीसा जीतने वाला होगा क्यूंकि चालीसा के पीछे सरकार खड़ी है….