
एटा – एटा पुलिस को मिली सफलता, एटा पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 04 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 04 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना नया गांव
- रवि कुमार शाक्य पुत्र राम नारायण निवासी मोहल्ला टिकुरिया कस्बा सराय अघात थाना नयागांव। थाना मारहरा
- राजबहादुर पुत्र हरी बाबू निवासी ग्राम फरीदपुर पोस्ट वजीरपुर थाना मारहरा एटा। थाना अलीगंज
- रामसेवक पुत्र घासीराम निवासी ग्राम जखई थाना अलीगंज एटा। थाना सकीट
- अंकित पुत्र प्रेमचंद निवासी दोदलपुर थाना सकीट एटा।