पत्रकारों से टकराओगे चूर-चूर हो जाओगे पत्रकार एकता जिंदाबाद

कासगंज जनपद के कस्बा सिढपुरा में 7 अप्रैल को रात्रि 10 बजे बालू से भरे ट्रैक्टर जा रहे थे तभी वहां स्थानीय पत्रकार जयचन्द ने ट्रैक्टर रोककर वीडियो बनाई तभी मौके पर राजू चौहान,अवनीश गुप्ता,अजय प्रकाश गुप्ता,मिथुन गुप्ता,6 अज्ञात लोगों के साथ आये और वीडियो बना रहे पत्रकार से मोबाइल छीनने की कोशिश की और मारपीट व गाली-गलौज की और उल्टा थाना सिढपुरा पहुंचकर पीड़ित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया
जब इसकी जानकारी पत्रकार जयचन्द को हुई तो वह भी सिढपुरा कोतवाली पहुंचा उसका प्रार्थना पत्र लेने से पुलिस ने इंकार कर दिया तब मजबूर होकर जिले के सभी पत्रकारों ने कासगंज डीएम व एसएसपी महोदय के आवास के सामने धरना दिया तब जाकर कल दिनांक 16 अप्रैल को दबंग भाजपा नेताओं के खिलाफ कासगंज एसएसपी ने मुकदमा लिखाया सभी पत्रकार बंधु पुलिस कप्तान साहब का हार्दिक आभार व्यक्त करते है