संस्कार परिवार ने किया 2 शवों का अंतिम संस्कार

एटा।महाकाल प्रभु की कृपा से आज चैत्र शुक्ल पूर्णिमा 16/04/2022 दिन शनिवार को संस्कार मानव सेवा समिति परिवार एटा ने कासगंज जनपद के जी.आर.पी.कासगंज के अज्ञात शव का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड एटा पर कराया ।
●कासगंज जनपद के कोतवाली सिढपुरा के अज्ञात शव का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड एटा पर कराया ।शारीरिक स्थिति से पता नही चल पाया मृतक पुरूष था या महिला?