बैंकिग न्यूज
चौक थाना क्षेत्र के ठेके की दारू बिकती मिली वजीरगंज में

वजीरगंज पुलिस ने सूचना मिलते ही मंदिर के बगंल में गुमटी में रखी दारू बेचते एक युवक को धर दबोचा
आपको बता दे चौक थाना क्षेत्र बताशे वाली गली स्थित देशी शराब ठेके के बाहर 14अप्रैल को बन्दी के बाद भी खुले आम दोपहर से देर शाम तक दारू बिकती रही थी। स्थानीय पुलिस रात 11 बजे पहुंची थी।
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर ठेकेदार के हौसले बढ़ गये।
आज फिर बन्दी के बाद सुबह ग्यारहा बजे ठेके से 500 मीटर दूरी पर स्थित मग्लेश्वर मंदिर आगामीर ड्योढ़ी के बगंल में गुमटी में शराब बिकने की सूचना पाकर आगामीर चौकी प्रभारी परमानन्द सिंह ,कास्टेबिल संजीव यादव ,राजेन्दर प्रसाद तिवारी के साथ पहुंचकर गुमटी में बोरी में रखी देशी शराब के कई दर्जन क्वाटर की बोतल के साथ एक युवक को धर दबोचा