अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

एटा।

अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा आज दिनांक 14.04.2022 को जनपद के अग्निशमन विभाग कार्यालय में आयोजित एक समारोह अग्निशमन सेवा दिवस में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1944 में मुंबई के बंदरगाह में खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन जहाज में भीषण अग्निकांड में शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया, साथ ही अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। अग्निशमन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि 1944 में मुंबई में नौ हजार टन वाले जहाज में अचानक आग लग गई थी। और अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन का कार्य करते हुए 66 कर्मचारी शहीद हो गए थे। तब से उन शहीदों की याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जाता है।कार्यक्रम में एफएसओ सतीश कुमार एलएफएम राजेंद्र सिंह प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने वक्तव्य के दौरान यह बताया गया की द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटिश कार्गो शिप फोर्ट स्टीफिन में टनो विस्फोटक, फायटर एयरक्राफ्ट और कई अना सामान भरकर यूनाईटेड किंगडम से लाया जा रहा था रास्ते में इसी शिप में कराची से सुती कपडे एवं रूई के सैकड़ों गढ़वर लाद लिये गये थे। आग लगने के खतरे के कारण ये गटठर शिप पर रखे 300 टन डायनामाइट के निचले तल पर रखे गये। 14 अप्रैल 1944 की दोपहर यह शिप मुम्बई के विक्टोरिया डाक पर पहुॅचा जहा शिप में अचानक आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों द्वारा तेज उठती लपटों के बीच खतरनाक काम को अनजाम देते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये अग्निशमन कार्य प्रारम्भ किया। अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था परन्तु सैना की विस्फोटक सामग्री से भरे होने के कारण विस्फोटक तक आग पहुँचते ही कुछ ही समय में भीषण धमाके हुये जो इतने भयावह थे कि पूरा मुम्बई शहर हिल गया। धमाको के कारण बन्दरगाह पर खड़े 12 जहाज तबाह हो गये, जिनमें से 400 टन बजन वाला एक जहाज पानी से जमीन पर जा गिरा बन्दरगाह पर जितने भी लोग मौजूद थे सभी की मौके पर मौत हो गयी थी, जिसमें फायर सर्विस के 66 फायर कर्मियों को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी। उन्ही 66 शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजलि देने के लिये प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को "अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक "अग्निशमन सेवा सप्ताह " के रूप में मनाया जाता है। वहीं अग्नि शमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की रैली निकाली गई साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए पंफलेट भी बांटे गए। इसके बाद नगर में कई स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को आग से बचाव के गुर सिखाए गए। इस दौरान प्रचार- प्रसार सामग्री और पंफलेट आदि का वितरण किया गया। एक सप्ताह तक सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों और कॉलेजों में फायर सर्विस की तरफ से आग से बचाव के तरीके बताए जाएंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks