प्रदीप हत्याकाण्ड का खुलासा, दो अभियुक्त घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

एटा ~ थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, करीब पन्द्रह दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र में हुए प्रदीप हत्याकाण्ड का खुलासा, दो अभियुक्त घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार ।

घटना-
दिनांक 15.03.2022 को थाना जलेसर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला चांद निवासी युवक प्रदीप कश्यप पुत्र जुगराज की गोली मारकर हत्या कर कर दी गयी थी, जिसके संबंध में थाना जलेसर पर मुअस०- 47 / 2022 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि बनाम लोकेन्द्र समेत 8 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर के नेतृत्व में जनपदीय क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग व स्वाट टीम और जलेसर सर्किल के थाना प्रभारियों की टीम गठित गयी। दिनांक 02-04-2022 को इंटेलिजेंस विंग के सहयोग से जलेसर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल व विनय प्रताप सिंह उर्फ बीनू पुत्र राकेश निवासी नगला चांद थाना जलेसर एटा को सिकन्द्राराव रोड़ पर ग्राम सकरा मोड़ के पास पुरानी धर्मशाला से समय करीब 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य बिन्दु
1 . मृतक प्रदीप के गांव की ही एक युवती से मधुर सम्बन्ध थे, उसी लड़की से प्रतिपक्षी राजा के भी संबंध थे। यह बात प्रतिपक्षी राजा पुत्र सुरेंद्र पाल, विकास पुत्र वीरेश सिंह और तेजवीर उर्फ टोनी पुत्र धीरेंद्र सिंह, लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल, विनय प्रताप सिंह उर्फ बीनू पुत्र राकेश समस्त निवासीगण नगला चांद थाना जलेसर एटा को नागवार गुजरी इसलिए इन पांचों ने प्रदीप को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था।
2 . वहीं मृतक की भतीजी से प्रतिपक्षी पक्ष के एक लड़के विनय प्रताप उर्फ बीनू पुत्र राकेश निवासी नगला चांद थाना जलेसर से मधुर संबंध थे। दिनांक 11.03.2022 को मृतक प्रदीप ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था और विनय की काफी बेइज्जती की थी, विनय इस बेइज्जती को सहन नहीं कर पाया।
3 . दिनांक 14.03.2022 को गांव में चल रही भागवत में अभियुक्त राजा और विकास से लाखन सिंह निवासी नगला चांद के 12 वर्षीय पुत्र कुलदीप के पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ गई थी। जिस कारण मृतक प्रदीप का झगड़ा राजा पुत्र सुरेंद्र विकास पुत्र वीर सिंह और तेजवीर उर्फ टोनी पुत्र धीरेंद्र सिंह, लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल बीनू और विनय प्रताप पुत्र राकेश से हो गया था। इन लोगों ने प्रदीप को काफी पीटा था प्रदीप ने भी काफी गाली गलौज की थी और बीनू ने अपने साथियों राजा पुत्र सुरेंद्र पाल विकास पुत्र वीरेश सिंह और तेजवीर उर्फ टोनी पुत्र भीलेंद्र सिंह, लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल समस्त निवासीगण नगला चांद थाना जलेसर के साथ मिलकर प्रदीप की हत्या का षड्यंत्र किया और बीनू दिनांक 14.03.2022 को स्वयं सुनियोजित योजना के तहत आगरा चला गया।
4 . विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनांक 15.03.2022 को समय लगभग 08.00 से 09.00 बजे के बीच में मृतक प्रदीप घर से बंबा (नहर) के पानी का कुलाबा अपने खेत में खोलने के लिए गया था तभी बहादुर सिंह के खेत के सामने कुलावे के पास अभियुक्त गण राजा पुत्र सुरेंद्र पाल, विकास पुत्र वीरेश सिंह लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल, तेजवीर उर्फ टोनी पुत्र धीलेंद्र सिंह ने आगरा में बैठे अपने दोस्त विनय उर्फ बीनू पुत्र राकेश निवासी नगला चांद के इशारे पर मृतक प्रदीप को घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक प्रदीप को गोली राजा पुत्र सुरेंद्र पाल ने मारी थी।
5 . अभियुक्त बीनू उर्फ विनय प्रताप के मोबाइल में उसके द्वारा कई लोगों को किए गए चैट से भी हत्या के संबंध में कई महत्वपूर्ण तथ्य प्राप्त हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नामपता-

  1. लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल
  2. विनय उर्फ बीनू पुत्र राकेश सिंह निवासीगण नगला चंद थाना जलेसर एटा। बरामदगी-
    1 एक तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस (लोकेंद्र से)
    2 एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस (विनय प्रताप उर्फ बीनू से)
    3 एक एप्पल मोबाइल (विनय प्रताप उर्फ बीनू से) गिरफ्तार करने वाली टीम-
  3. प्र०नि० शम्भूनाथ सिंह
  4. उ०नि० अरविन्द सिंह
  5. का० हितेश
  6. का० योगेश
  7. का० गजेन्द्र
  8. का० भानचंद्र

सहयोगी टीम-

  1. नि० संजीव कुमार तोमर (प्रभारी इंटेलिजेंस विंग)
  2. उ०नि० अश्वनी कुमार (इंटेलिजेंस विंग)
  3. उ० नि० अनुज कुमार (प्रभारी स्वाट टीम)
  4. का० विजेन्द्र सिंह (इंटेलिजेंस विंग)
  5. का० दीपक त्रिवेदी (इंटेलिजेंस विंग)
  6. का० मनोज (इंटेलिजेंस विंग)
  7. का० हरकेश गुर्जर (इंटेलिजेंस विंग)

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks