सरकारी बस में यात्रा के दौरान महिला पत्रकार से बदतमीजी और छेड़छाड़ का टी आई पर आरोप।

*मिर्जापुर / राज्य परिवहन निगम के अधिकारी टीआई राजकुमार शुक्ला और टीआई श्याम सुंदर सिंह पर महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी व बदसलूकी का आरोप
मिली जानकरी के अनुसार महिला पत्रकार सरिता सिंह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की लोहिया ग्रामीण सेवा बस नंबर यूपी 63/ 176 49 में बैठ चुनार की तरफ जा रही थी कि इसी मध्य कोटवा निकट वाराणसी मार्ग पर बस को उक्त अधिकारियों ने रोक टिकट चेक करने लगे । यह घटना 29 मार्च 2022 की शाम के 6 .30 बजे का बताया जाता है। महिला पत्रकार सिंह के अनुसार बस काफी लेट होने के कारण यात्रियों ने नाराजगी जताई कि बस को क्यो रोका गया चलती बस में ही टिकट चेक करें चेकिंग अधिकारियों व यात्रियों के बीच विवाद को देख सरिता सिंह ने मोबाइल से वीडियो बनाने लगी इसी दौरान टिकट जाँच अधिकारी राजकुमार शुक्ल , श्यामसुंदर सिंह ने बदसलूकी ही नही फर्जी पत्रकार कहते हुए अश्लील शब्दो का प्रयोग कर छेड़खानी भी की।
सायंकाल होने के कारण सम्बंधित अधिकारियों से पीड़ित महिला पत्रकार ने शिकायत मोबाइल के द्वारा कर बताया की रोडवेज की बसों की कंडीशन बिल्कुल खराब है यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनके जीवन से डग्गामार बसो से कभी भी किसी भी समय कुछ भी हो सकता है रुक सकती है खराब हो सकती है रोडवेज के अधिकारियों का बसों पर कोई ध्यान नहीं है।
महिला पत्रकार अपने मान सम्मान और मानसिक रूप से काफी आहत है । पीड़ित पत्रकार ने दोनों टीआई के ऊपर शासन प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की ही।