
अब तो बस करो सरकार, पेट्रोल 100 के पार, डीजल भी बेताब – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को स्थिर रहे। मंगलवार को 80 पैसा पेट्रोल व 71 पैसा डीजल प्रतिलीटर के हिसाब से यह ईधन महंगा हुआ है। बाजार में बुधवार को सादा पेट्रोल 100.22 रुपये व 91.74 पैसा प्रतिलीटर बिक रहा। नौ दिन में यह आठवीं बार बढ़ोत्तरी है। इन दिनों में पेट्रोल 4.88 पैसा व डीजल 4.67 पैसा महंगा हुआ है। सादा पेट्रोल 100 के पार पेट्रोल होने पर उपभोक्ताओं को दाम अखरने लगे हैं, वे सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि अब तो बस करो सरकार । तेल की कीमतों पर अगर नजर डाली जाए, तो पिछले नवंबर में सादा पेट्रोल 107.04 रुपये, ब्रांडेड पेट्रोल 109.89 रुपये डीजल 99.28 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गया था। ईधन के भड़के दामों से केंद्र व राज्य सरकारें भी हिल गई थीं। जब तेल के दामों को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस व सपा मुखर हुई तो भाजपा शासित राज्यों में उस राज्य के मुख्यमंत्री ने वैट कम कर पांच से छह रुपये प्रति लीटर तक तेल के दाम काबू में किया। इसके बाद अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर केंद्र सरकार ने तेल के दाम कम तो किए, मगर 20 मार्च तक दाम काबू में रखे,जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कई बार कीमतें बढ़ी।