
पुलिस ढांचे में लगातार सुधार की दिशा में लगे हैं, एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे_
कासगंज।पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे उस व्यक्तित्व का नाम है जिन्होंने जिले का कार्य भार ग्रहण करते ही लगातार सुधार का संकल्प व्यक्त किया, क ई राष्ट्रीय व प्रादेशिक पुरुस्कारों से सम्मानित बोत्रे ने कहा ई जटिल केसों का अनावरण करते हुए पुलिस विभाग की छवि को और ज्यादा विश्वसनीय बनाया है क ई जटिल केसो को 24 घंटे से भी कम समय में अनावृत किया! इसी क्रम में आज उन्होंने पुलिस लाइन से लेकर थाना सहावर का निरीक्षण किया जिसमें सहावर थाना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के रजिस्टरों का बेहतर रखरखाव, बैरकों, क्वाटरों का निरीक्षण तथा महिला हैल्प डैस्क पर आने वाली फरियाद सुनकर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए इस दौरान थाना परिसर की साफ़ सफाई तथा अभिलेखों को अद्यतन करने के निर्देश भी दिये, उन्होंने पुलिस लाइन में क्वार्टर गारद, परिवहन शाखा, स्टोर व मैस डायल 112 की गाडियों की फिटनेस, तथा मेडिकल किट बदलवाने तथा व्हीकल के रैस्पोन्स टाइम में सुधार लाने के लिए डायल 112 के प्रभारी को निर्देश भी दिये!
साथ ही उन्होंने पुलिस आफिस की विभिन्न शाखाओं, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, क्राइम ब्रांच, डी सी आर बी आदि शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साफ़ सफाई तथा अभिलेखों को तत्काल अद्यावधि करने के निर्देश भी दिये!