
एटा।सीओ सिटी ने पीएसी,पुलिस के साथ नगर की गलियों में किया फ्लेग एटा आज दिनांक 22 मार्च को सायं करीब 8 बजे पीएसी, पुलिस बल के साथ नगर की गलियों में मौहल्ला प्रेमनगर से होते हुऐ नईबस्ती शिवगंज होते हुऐ गांधी मार्केट की तरफ फ्लेग मार्च किया कुछ समय पूर्व दिनांक 19 मार्च को अराजक तत्वों ने 4 बाइक पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुऐ व फायरिंग करते हुऐ श्याम गेस्ट बाली गली से होते हुए भगीपुर व नईबस्ती शिवगंज से होते हुऐ गांधी मार्केट की तरफ निकल गए थे जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त था जिसकी सूचना लगी थी उक्त खवर के मद्दे नजर आज सीओ सिटी कालू सिंह ने नगर की छोटी छोटी गलियों में किया फ्लैग मार्च