मुस्लिम समाज के लोगों ने होली मिलन आयोजित करके दिया मजहबी एकता का परिचय – रिपोर्ट शुभम शर्मा

मुस्लिम समाज के लोगों ने होली मिलन आयोजित करके दिया मजहबी एकता का परिचय – रिपोर्ट शुभम शर्मा

अलीगढ़।एक बार फिर शहर की गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए अलीगढ़ के युवा समाजसेवी अमानुल्लाह खान ने अपने आवास मुहल्ला पठान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।यहां पर कार्यक्रम में सासनी गेट चौकी के एसएसआई पंकज शर्मा के अलावा जयगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज असद खान और अब्दुल मुहीद खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर व आपस में गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।यहां पर आयोजित किए गए होली मिलन के कार्यक्रम में महमूद खान,असलम कुरैशी,नूर अफजल,हरपाल यादव, राजू,प्रदीप कपड़े वाले,पंकज सक्सेना, मौलाना कलुआ,मौलाना नवाबुद्दीन, हाजी चांद और मौलाना हनीफ़ के अलावा तमाम मौजिज लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks