अखिलेश ने सैफई में मनाई होली,एक मंच पर दिखा मुलायम परिवार

इटावा।देशभर में रंगों से खेली जाने वाली होली धूमधाम से मनाई जा रही है।कोरोना के कारण दो साल रंग के इस पर्व को नहीं मनाया गया था।दो साल बाद मनाए जा रहे होली के पर्व को लेकर चारों ओर उल्लास है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में फूलों की होली मनाई।इस दौरान यादव परिवार एक बार फिर साथ नजर आया।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव भी एक साथ एक मंच पर अगल-बगल बैठे हुए नजर आए।दोनों ने होली उत्सव का आनंद लिया।अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद सभी लोगों को होली की बधाई दी। शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
होली समारोह में साथ दिखा मुलायम परिवार
आपको बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव सैफई महोत्सव पंडाल में होली समारोह में शामिल हुए। 40 साल से ज्यादा समय से मनाई जा रही सैफ़ई की पारंपरिक होली में मुलायम परिवार के सभी लोग एक साथ एक मंच में आकर होली मनाते हैं,हालांकि शिवपाल यादव के अलग पार्टी बनाने के बाद यह पहला मौका है,जब वह सैफई होली उत्सव में शामिल हुए हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत परिवार कई सदस्य भी मंच पर मौजूद रहे।