एटा ब्रेकिंग…
एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह होली मनाने पहुँचे वृद्धाश्रम, असहाय बुजुर्गों को बस्त्र, मिठाई की वितरित,लिया वृद्धों का आशीर्वाद,

“होली के रंगों में दिखी खाकी की आत्मीयता, एटा एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने कुछ यूं बिखेरे होली पर खुशियों के रंग, वृद्धाश्रम, निराश्रित बुजुर्गों एवं जरुरतमंद बच्चों से मिल बांटी खुशियां”। *होली के पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जनपदीय पुलिस द्वारा समस्त थानाक्षेत्रों में प्रभावी ढंग से गश्त एवं शांति व्यवस्था डियूटी संपादित की जा रही है, होलिका दहन के पावन पर्व पर समुचित पुलिस प्रबंध के साथ जनपद के प्रस्तावित होलिका दहन स्थलों पर शांति और सौहार्द्र के साथ होलिका दहन सम्पन्न हो गया है, होलिका की अग्नि मनुष्य के ‘जीवन यज्ञ' का प्रतिनिधित्व करती है, इसी निश्चय के साथ बुराईयों के दमन तथा आमजन की सुरक्षा को प्रतिबद्ध होकर एसएसपी एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस परिवार के साथ पुलिस लाइन एटा में होलिका दहन सकुशल संपन्न किया गया।* *होली को और भी हर्ष एवं उल्लास से मनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात तथा क्षेत्राधिकारी सदर के साथ स्वयं वृद्धाश्रम जाकर निराश्रित वृद्धजनों को उपहार स्वरूप फल, मिष्ठान, वस्त्र आदि भेंट किए गए। एसएसपी एटा के इस सराहनीय कार्य की वृद्धजनों एवं आमजन द्वारा आशीष रुपी प्रशंसा की गई है। इसी क्रम में जनपद के लगभग सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले वृद्धाश्रमों, निराश्रित बुजुर्ग एवं महिलाओं तथा बच्चों को उपहार, फल, मिष्ठान आदि भेंट कर उनके साथ होली का त्योहार मनाया गया, एटा पुलिस के इस प्रयास से न केवल आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है अपितु समाज में पुलिस की जो नकारात्मक छवि है, उसमें निश्चित ही कमी आई है।*